नर्सेज सम्मान की पात्र- डॉ सुरेश द्विवेदी
अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर आज दिनांक 12 मई 2023 को तमन्ना इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज प्रयागराज के राहवेद सभागार में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के आयोजन से पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के अधीनस्थ मिशन निरामया: के अंतर्गत नर्सों के सम्मान में दिनांक 1 मई 2023 से एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। संस्थान की शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों के साथ साथ जनसामान्य को जोड़ने का भी सफल प्रयास किया।
आज के आयोजन में नर्सिंग छात्राओं द्वारा विविध प्रतियोगिताओं के साथ व्याख्यानमाला प्रस्तुत कर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। अपने उद्बोधन में संस्थान के निदेशक डॉ सुरेश द्विवेदी ने कहा कि किसी रोग पीड़ित को रोग मुक्त करने में नर्सों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। निदेशक डॉ नजमी रहमान ने कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है, जिसका बखूबी निर्वहन नर्सों द्वारा किया जाता रहा है।
मिशन निरामया: के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आयोजन संचालक डॉ अशोक शुक्ल ने बताया कि निरामया: का अर्थ होता है "रोगों से रहित", जिसका सर्वाधिक दायित्व नर्सों का ही होता है। कार्यक्रम में संस्थान द्वारा आयोजित पोस्टर/चार्ट प्रतियोगिता में मनीषा राघवन को प्रथम, रंगोली में उपासना, रीना विनीता ने संयुक्त रूप से प्रथम तथा निबंध प्रतियोगिता में श्रेया यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण निदेशक द्वय के कर कमलों द्वारा वितरित किया गया। आयोजन में नर्सिंग प्राचार्य पी थापा, प्रशासक डॉ एलडीपी सिंह, डॉ पंकज चौबे आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी नर्सिंग छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।