बेहतर चिकित्सा सर्वसुलभ हो - डॉ आशू पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
तमन्ना इन्स्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज प्रयागराज द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित तमन्ना जन सेवा सम्मान समारोह दिनांक 6 अप्रैल 2023 को तमन्ना संस्थान के राहवेद परिसर में गोगा मेमोरियल हॉल में संपन्न हुआ।
समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पांडे जी ने किया। अपने उद्बोधन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का उद्देश्य ही ये है कि चिकित्सा सुविधा सभी के लिए हो और यह महत्वपूर्ण है कि बेहतर चिकित्सा की पहुंच सर्व सुलभ हो।
इससे पूर्व तमन्ना संस्थान के निदेशक डॉ सुरेश द्विवेदी ने सभी नर्सेज को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई दी और उपस्थित नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्र छात्राओं को सम्मानित नर्सों से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए नर्सिंग व पैरामेडिकल क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने को कहा।
तमन्ना संस्थान की निदेशक डॉक्टर नजमी रहमान ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए चिकित्सा जगत में उनकी निरंतर प्रगति की कामना की।
तमन्ना जनसेवा सम्मान से सम्मानित नर्सेज में स्वरूपरानी चिकित्सालय की शशिप्रभा सचान, मेविल डेविड, यूनाइटेड हॉस्पिटल के अमित कुमार पांडे व प्रियंका वर्मा, तमन्ना हॉस्पिटल की कंचन रानी व बीनू मौर्य, तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय की पूजा सिंह व उषा सिंह, कॉल्विन हॉस्पिटल की जेहरा बेगम व सरिता यादव, क्षयरोग चिकित्सालय की दुहिता सिंह व शशिकला शामिल रहीं।