News

इंटर पैरामेडिकल वाद विवाद प्रतियोगिता दिनांक 18 मार्च 2023 को आयोजित हुई
Date: 24th Mar 2023

स्वर्गीय एस० डी० शुक्ल मेमोरियल ट्रॉफी खुशी त्रिपाठी ने जीती

तमन्ना इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज प्रयागराज द्वारा आयोजित इंटर पैरामेडिकल वाद विवाद प्रतियोगिता तमन्ना संस्थान की खुशी त्रिपाठी ने जीती। आज दिनांक 18 मार्च 2023 को तमन्ना संस्थान के राहवेद परिसर में वर्तमान शिक्षा: पद्धति बढ़ती हुई बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार है विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में विषय के पक्ष एवं विपक्ष में  प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार मंच से साझा किए।
इससे पूर्व तमन्ना संस्थान के निदेशक डॉ सुरेश द्विवेदी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य वर्तमान पीढ़ी के नए विचारों को अभिव्यक्त करने का एक सही तरीका है। अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास का मार्ग भी प्रशस्त होता है।
तमन्ना संस्थान की निदेशक डॉक्टर नजमी रहमान ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों व निर्णायक गण का स्वागत करते हुए वाद विवाद प्रतियोगिता से एक नए विचार की उत्पत्ति होने की आशा प्रकट की।
माननीय निर्णायक गण के रूप में कहानीकार श्री रंजन पांडेय और सुप्रसिद्ध निर्देशक व आकाशवाणी कलाकार श्री दिलीप तिवारी पधारे। 
तमन्ना संस्थान के संयुक्त निदेशक व विभागाध्यक्ष डॉ अशोक शुक्ल ने कहा कि तमन्ना संस्थान निरंतर समस्त  विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास की दिशा में कार्यरत है तथा इस प्रकार की इंटर पैरामेडिकल प्रतियोगिताओं से सभी विद्यार्थियों में परस्पर सामंजस्य और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे समाज को भी नए विचारों वाले प्रतिभावान चेहरे मिलते हैं।
प्रतियोगिता में स्व० एस०डी० शुक्ल मेमोरियल ट्रॉफी प्रथम पुरस्कार के लिए तमन्ना संस्थान की खुशी त्रिपाठी ने, स्वर्गीय निजामुद्दीन मेमोरियल ट्रॉफी के लिए द्वितीय पुरस्कार ज्योति कॉलेज ऑफ नर्सिंग की स्वाति सिंह ने, तथा स्वर्गीय लाल सुधाकर सिंह मेमोरियल ट्रॉफी के लिए तृतीय पुरस्कार तमन्ना संस्थान की आकांक्षा पांडे ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार शंभूनाथ इंस्टीट्यूट की दीपिका राजपूत को प्राप्त हुआ।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में तमन्ना संस्थान के अतिरिक्त  ज्योति कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमला नेहरू मेमोरियल कॉलेज तथा शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ने प्रतिभाग किया।
तमन्ना संस्थान के प्रशासक डॉ एल०डी०पी० सिंह ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। 
कार्यक्रम में तमन्ना संस्थान की नर्सिंग प्रधानाचार्य श्रीमती पी थापा, रानी जॉय, राजीव साहू, श्वेता राय, अमित, आरती, ज्योति, स्वाति आदि उपस्थित रहे।