News

तमन्ना संस्थान का स्थापना दिवस एवं कैपिंग समारोह संपन्न
Date: 7th Jan 2023
तमन्ना संस्थान का स्थापना दिवस एवं कैपिंग समारोह संपन्न
देश के स्वास्थ्य की रक्षा नर्सेज के हाथ में है-डॉ रीता जोशी

तमन्ना इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज प्रयागराज के 20वे स्थापना दिवस व नर्सिंग के 16वे बैच के कैपिंग एवं लैंप लाइटिंग समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं माननीय सांसद इलाहाबाद डॉ रीता बहुगुणा जोशी, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में महर्षि पतंजलि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सचिव प्रोफेसर कृष्णा गुप्ता तथा तमन्ना संस्थान के निदेशक डॉ सुरेश द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया। 
अतिथियों का पुष्प गुच्छ द्वारा सम्मान करते हुए डॉ सुरेश द्विवेदी ने कहा कि "2002 से शुरू हुआ सपना अब साकार हो गया है। हेल्थ सेक्टर में दक्ष नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने का दायित्व Tamanna Institute ने उठाया और निरंतर इसी में संलग्न हैं, उत्तर प्रदेश में नर्सिंग स्टाफ की भरी कमी है जोकि 1.7 प्रति 1000 है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल के अनुसार करीब 33.4 लाख पंजीकृत नर्स हैं जोकि WHO के अनुसार 3000 की जनसंख्या पर 1 नर्स होनी चाहिए।"
डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि "जिस तरह सीमा की सुरक्षा का जिम्मा जवानों के हाथ में हैं उसी प्रकार नर्सेस के हाथ में स्वस्थ भारत की कमान है। नर्सेज अपनी तकलीफ दबा के भी दूसरों की सेवा करती आ रही है और ये हमने COVID के समय देखा।"
कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रोफसर कृष्णा गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि "नारी में अत्यधिक सहनशीलता और सेवा भाव होता है और नर्सिंग एक प्रतिष्ठित कार्य है। उन्होंने आह्वाहन किया कि अभिभावक अपने बच्चों को स्वास्थ्य सेक्टर में भेजें।"
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बहुप्रतीक्षित व मनमोहक आयोजन कैपिंग सेरेमनी व लैंप लाइटनिंग रहा जिसमें
ज्योति सिंह और अलका सिंह के नेतृत्व में नर्सिंग छात्राओं ने मोमबत्ती की लौ पर शपथ ग्रहण की।
संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए संस्थान के प्रशासक डॉ एलडीपी सिंह ने कहा कि संस्थान अपनी डिजिटल कक्षाओं, उन्नत प्रयोगशालाओं, सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालयों में क्लीनिकल ड्यूटीज के माध्यम से अपने छात्र-छात्राओं को समय की मांग के अनुरूप बेहतर गुणात्मक शिक्षा प्रदान करता है तथा संस्थान से प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं के बेहतर प्लेसमेंट के लिए संस्थान का प्लेसमेंट सेल वर्षभर सक्रिय रहता है। 
संस्थान के संरक्षक व सुविख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एच रहमान ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि तमन्ना संस्थान अपने प्रारंभ से अब तक की 20 वर्षों की अविस्मरणीय यात्रा में नित नए कीर्तिमान व नवीन मानदंड स्थापित कर रहा है, जिसका श्रेय संस्थान के शिक्षकों विद्यार्थियों व संस्थान की प्रशासकीय व्यवस्था को जाता है।
स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष की भांति संस्थान में आयोजित विभिन्न शैक्षणिक, साहित्यिक, सामाजिक व कला प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद धनराशि, ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस क्रम में स्टूडेंट ऑफ द ईयर का स्वर्गीय श्रीमती नंदिता द्विवेदी मेमोरियल पुरस्कार खुशी त्रिपाठी को, संस्थान के बेस्ट हाउस का स्वर्गीय श्रीमती विद्यासरण तथा स्वर्गीय श्री ओमकार सरण मेमोरियल पुरस्कार ब्लू हाउस के लिए सुश्री प्रीति सिंह को तथा हाईएस्ट मेडल रिसीवर का स्वर्गीय नायर कुरेशी मेमोरियल अवार्ड खुशी त्रिपाठी को प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में स्वर्गीय श्रीमती सरस्वती देवी मेमोरियल अवार्ड शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए सना बानो, प्रतिमा सरोज व खुशी त्रिपाठी को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
बेस्ट स्टूडेंट ऑफ पैरामेडिकल का स्वर्गीय डीपी तिवारी मेमोरियल अवॉर्ड ऑप्टोमेट्री की दो छात्राओं तथा बेस्ट स्टूडेंट ऑफ नर्सिंग का स्वर्गीय श्रीमती लीला वैश्य मेमोरियल अवॉर्ड 5 छात्राओं को प्रदान किया गया। 
कार्यक्रम के अंतिम चरण में संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम कलरव के अंतर्गत गायन, वादन, नृत्य, नाट्य मंचन की प्रस्तुतियों से अद्भुत समा बांध दिया।
संस्थान की निदेशक डॉ नजमी रहमान ने आमंत्रित अतिथियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक धन्यवाद दिया।
संस्थान के संयुक्त निदेशक व विभिन्न प्रतिभाओं के धनी डॉ अशोक शुक्ल के अत्यधिक प्रभावी व कुशल संचालन ने कार्यक्रम को अंत तक रोचक बनाए रखा और दर्शक-दीर्घा को मुग्ध करता रहा। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती पी थापा भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉक्टर पंकज चौबे, विपिन दुबे, राजीव, अमित, मनीष, अभिषेक, रॉनी, दीक्षा पांडे, सना, जरीना, आरती, शिल्पा, श्वेता, कोकिला आदि का सराहनीय सहयोग रहा।