News

इंटर पैरामेडिकल वाद- विवाद प्रतियोगिता दिनांक 2 मार्च 2024
Date: 6th Mar 2024

तमन्ना इंस्टिट्यूट ऑफ़ एलाइड हेल्थ साइंसेज प्रयागराज द्वारा आयोजित इंटर पैरामेडिकल वाद- विवाद प्रतियोगिता ज़ोहा खान ने जीती।

आज दिनांक 2 मार्च 2024 को तमन्ना संस्थान प्रयागराज के गोगा मेमोरियल सभागार में इंटर पैरामेडिकल वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जाने-माने फिल्म व वेब सीरीज अभिनेता सचिन चंद्रा तथा श्री रंजन पांडेय, पूर्व महाप्रबंधक (बी.एस.एन. एल.) ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।
तमन्ना संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉक्टर अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन 
 संस्थान के निदेशक डॉक्टर सुरेश द्विवेदी तथा डॉक्टर नजमी रहमान ने किया। डॉक्टर सुरेश द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में आत्म बल और व्यक्तित्व का विकास होता है साथ ही अभिव्यक्ति को व्यक्त करने में सहायता मिलती है।
श्री रंजन पांडेय ने कहा कि वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थी जीवन में इस कला के विकास होने से व्यक्ति का जीवन अत्यधिक सुदृढ होता है।
श्री सचिन चंद्रा ने कहा कि प्रतियोगिता का विषय समकालीन और रूचिकर रहा, इससे सामाजिक विषयों पर भी प्रकाश पड़ता है।
वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय- "नैतिक मूल्यों के अवमूल्यन तथा सामाजिक- पतन के लिए महिलाओं से ज्यादा पुरूष जिम्मेदार हैं?".
विषय के पक्ष व विपक्ष में बोलते हुए वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे जिससे सभागार में मौजूद अतिथियों सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं व अन्य अतिथिगण भी प्रभावित हुए l 
तमन्ना संस्थान के निदेशक डॉक्टर नजमी रहमान ने सभी विजेताओं को बधाई दी और आने वाले समय में और बेहतर करने का आवाहन किया।
वाद विवाद प्रतियोगिता में तमन्ना इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज के अतिरिक्त यूनाइटेड कालेज ऑफ नर्सिंग, क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमला नेहरू मेमोरियल स्कूल ऑफ नर्सिंग तथा साकेत कालेज ऑफ नर्सिंग ने प्रतिभाग किया। 
वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार के लिए स्वर्गीय एस. डी. शुक्ल मेमोरियल ट्रॉफी तमन्ना इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज प्रयागराज की ज़ोहा खान ने जीती जबकि द्वितीय पुरस्कार के लिए स्वर्गीय निजामुद्दीन मेमोरियल ट्रॉफी कमला नेहरू मेमोरियल स्कूल ऑफ नर्सिंग की सौम्या ने जीती तथा तृतीय पुरस्कार के लिए स्व0 लाल सुधाकर मेमोरियल ट्रॉफी क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रियांशी राठौर ने जीती। सांत्वना पुरस्कार तमन्ना संस्थान की खुशी बानो को प्राप्त हुआ।
तमन्ना संस्थान के प्रशासक डॉक्टर एलडीपी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अल्का लाल और आकांक्षा सिंह ने किया।
कार्यक्रम में नर्सिंग प्रधानाचार्य श्रीमती पी थापा, तमन्ना संस्थान के प्रशासक डॉक्टर एलडीपी सिंह, राजीव, अमित, आरती, प्रीति, ज्योति, प्रियंका, दीक्षा, उपस्थित रहे।