News

तमन्ना संस्थान द्वारा 101 पौधों से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत, दिनांक 20 जुलाई 2024
Date: 23rd Jul 2024

 

तमन्ना संस्थान द्वारा 101 पौधों से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत
तमन्ना इंस्टिट्यूट ऑफ़ एलाइड हेल्थ साइंसेज प्रयागराज में आज दिनांक 20 जुलाई 2024 को उद्यानिकी प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र, खुसरो बाग के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl जिसमें तमन्ना संस्थान की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में योगदान अपना दिया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम तमन्ना संस्थान के निदेशक डॉक्टर सुरेश द्विवेदी एवं डॉक्टर नजमी रहमान के कर कमलों से प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात नर्सिंग की छात्राओं ने 101 वृक्षारोपित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
तमन्ना संस्थान के निदेशक डॉक्टर सुरेश द्विवेदी ने कहा की तमन्ना संस्थान विगत कई वर्षों से वृक्षारोपण, पौधरोपण तथा स्वच्छता कार्यक्रमों को करता रहा है ,एवं पर्यावरण व पारिस्थितिकी के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाह करता आया है। तमन्ना संस्थान के छात्र छात्राएं इसी जिम्मेदारी से सज्ज होकर समाज में जाएंगे व एक स्वस्थ व हरित पर्यावरण का निर्माण करेंगे, ऐसा विश्वास है।
तमन्ना संस्थान की निदेशक डॉक्टर नजमी रहमान ने कहा कि वृक्षों को काटने की बजाय उनको किसी अन्य स्थान पर रोपित करना श्रेयस्कर होगा। इससे विकास भी होगा तथा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही तमन्ना संस्थान में तमन्ना संस्थान व लेप्रसी मिशन के संयुक्त तत्वाधान में द लेप्रसी मिशन की 150 में वर्षगांठ के अवसर पर एक रंगोली, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संयोजन करते हुए तमन्ना संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉक्टर अशोक शुक्ला कहा कि तमन्ना संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रंगोली, पोस्टर व निबंध के माध्यम से कुष्ठ रोग व इससे जुड़ी भ्रांतियों व मिथकों पर प्रहार किया व शपथ ली कि कुष्ठ रोग के प्रति समाज को जागरूक करेंगे तथा समाज में कुष्ठ रोगियों के प्रति घृणा नहीं अपितु सहानुभूति व विश्वास जगाएंगे।
इस अवसर पर नर्सिंग प्रधानाचार्य श्रीमती पी. थापा सहित नर्सिंग की शिक्षिकाएं आरती, अलका, प्रीति, आंचल, दीक्षा आदि भी उपस्थित रही। कार्यक्रम संचालन नर्सिंग ट्यूटर निधि पांडे ने किया तथा आभार डॉक्टर एलडीपी सिंह ने जताया। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।