News

विश्व स्तनपान सप्ताह पर तमन्ना संस्थान में संगोष्ठी
Date: 3rd Aug 2024

 

विश्व स्तनपान सप्ताह पर संगोष्ठी : मां का दूध बच्चों के लिए अमृत तुल्य 
विश्व स्तनपान सप्ताह 01 से 07 अगस्त के अवसर पर तमन्ना संस्थान द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन राहवेद परिसर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर साक्षी अग्रवाल ने कहा कि मां का दूध नवजात शिशु के लिए अमृत तुल्य है, जिसे बच्चे को पिलाना अत्यंत आवश्यक है। इस अमृत पान से न केवल बच्चे कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं वरन उनका शारीरिक व मानसिक विकास भी अच्छी तरह से हो सकता है।
 इससे पूर्व संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉक्टर अशोक शुक्ल ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया। नर्सिंग की द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने स्तनपान के संबंध में समाज में व्याप्त भ्रांतियों के निवारण को एक लघु नाटिका के माध्यम से दर्शाया।  नर्सिंग छात्र रोहिणी शुक्ला ने दृश्य श्रव्य के माध्यम से स्तनपान के विषय में अपनी प्रस्तुति दी।
तमन्ना अस्पताल के डॉक्टर समर रहमान व डॉक्टर प्रभजोत ने संस्थान के छात्र-छात्राओं को इस विषय को शानदार तरीके से प्रस्तुत करने के लिए बधाई द कार्यक्रम में नर्सिंग प्राचार्या पी थापा, नोडल प्रभारी आरती कुशवाहा, आंचल अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग ट्यूटर सुप्रिया पाल ने तथा आभार संयुक्त निदेशक डॉ अशोक शुक्ला ने जताया।