News

तमन्ना संस्थान में 12वां कांटेक्ट लेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त
Date: 2nd Sep 2024

 

तमन्ना संस्थान में 12वां कांटेक्ट लेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त
तमन्ना इंस्टिट्यूट ऑफ़ एलाइड हेल्थ साइंसेज द्वारा आयोजित 12वें कांटेक्ट लेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हो गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन तमन्ना संस्थान के निदेशक डॉक्टर सुरेश द्विवेदी,  डॉक्टर नजमी रहमान तथा मुख्य अतिथि टी.बी. सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के नेत्र सर्जन डा रुपेश कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।
तमन्ना संस्थान के निदेशक डॉक्टर सुरेश द्विवेदी ने कहा कि तमन्ना संस्थान निरंतर नवोन्मेषी कार्यक्रमों के द्वारा छात्र-छात्राओं को अधिकतम लाभ पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है और यह कार्यक्रम इसी कड़ी में एक कदम है।
तमन्ना संस्थान द्वारा ऑप्टोमेट्री विभाग के छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित 12वें कांटेक्ट लेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्तर के प्रशिक्षकों गुरुग्राम के अहूजा आई केयर से पधारे डॉक्टर सुनील कुमार दीक्षित, नई दिल्ली से डॉक्टर गगन साहनी, लक्ष्य चौधरी, मलिक अब्बास ने कांटेक्ट लेंस के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला, जिससे ऑप्टोमेट्री विभाग के अंतिम वर्ष के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को बहुत सी नई विधाएं और उनसे संबंधित ज्ञान प्राप्त हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तमन्ना संस्थान के ऑप्टोमेट्री विभाग के अतिरिक्त गाजीपुर वाराणसी फतेहपुर वह जौनपुर के भी छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
तमन्ना संस्थान के ऑप्टोमेट्री विभाग अध्यक्ष डॉक्टर पंकज चौबे ने सभी प्रशिक्षकों व मुख्य अतिथि तथा प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को बधाई व अभिवादन ज्ञापित किया।